आपका स्कूल

इन्द्रपाल सिंह मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

आपके क्षेत्र का सर्वोत्तम स्कूल

सूचना

प्रिंसिपल: श्री सुरजन सिंह

कक्षाएं: 6 से 10

शिक्षा बोर्ड: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

प्रधानाचार्या का सन्देश

” इन्द्रपाल सिंह मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कक्षा 6 से 10 के छात्र छात्राओं हेतु एक सह शिक्षा संस्था है जिसका एक मात्र उद्देश्य विद्यालय के छात्र – छात्राओं को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनका समुचित चारित्रिक, आध्यात्मिक एवं शारीरिक विकास करना है. यूँ तो अपने अनुशासन एवं परीक्षाफल की द्रष्टि से विद्यालय का क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान है किन्तु फिर भी विद्यालय के चहुँमुखी विकास हेतु समस्त विद्यालय परिवार प्रयत्नशील है तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है”

श्री सुरजन सिंह

प्रिंसिपल, इन्द्रपाल सिंह मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

Quick Info

प्रवेश सूचना
टी सी प्रार्थना पत्र
ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म
अध्यापक गण और स्टाफ
सुविधाएँ
सूचनाएँ

नए विद्यार्थियों का स्वागत

खेलकूद गतिविधियाँ

सर्वागीण विकास के लिए जरुरी

इन कक्षाओं की पढाई ही एक विधार्थी को दिशा देती है. भविष्य में वो क्या बन सकता है इसका निर्माण इन कक्षाओं में ही होता है

Class Schedule | Curricular Activities

सभी शिक्षक योग्य और विषय विशेष में निपुणता प्राप्त हैं

Class Schedule | Curricular Activities

माता पिता से आशा की जाती है कि वो विद्यार्थी को शिक्षा का माहौल दें और बच्चों को पढने के लिए प्रेरित करें

Class Schedule | Curricular Activities

हमारा उद्देश्य और द्रष्टिकोण

इन्द्रपाल सिंह मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का एक मात्र उद्देश्य विद्यालय के छात्र – छात्राओं को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनका समुचित चारित्रिक, आध्यात्मिक एवं शारीरिक विकास करना है. यूँ तो अपने अनुशासन एवं परीक्षाफल की द्रष्टि से विद्यालय का क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान है किन्तु फिर भी स्थानीय जन समुदाय तथा एस एम डी सी के सहयोग से विद्यालय के चहुँमुखी विकास हेतु समस्त विद्यालय परिवार प्रयत्नशील है तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है

चित्र गैलरी

स्कूल का पता

इन्द्रपाल सिंह मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

टाण्डा वंशीधर, शाहबाद

रामपुर, उत्तर प्रदेश – 244922

संपर्क

+91 98793 57385

mail@ipsmhss.in

स्कूल समय

सोमवार – शनिवार: सुबह 8 बजे से 1 बजे
रविवार और सरकारी अवकाश: छुट्टी

Calendar

जुलाई 1

ग्रीष्म कालीन अवकाश के बाद स्कूल प्रारंभ

जुलाई 10

खेल प्रतियोगिता

अगस्त 15

स्वतंत्रता दिवस

v

प्रशंसा पत्र

अभिभावकों के शब्द

“स्कूल के स्तर का कोई सानी नहीं है. मुझे गर्व है कि मेरा बच्चा इस स्कूल में पढ़ा है.”

“बच्चे की शुरुआत की पढाई ही आगे की जमीन तैयार करती है. मेरी बच्ची कल को डॉक्टर बनना चाहती है और मुझे लगता है इस सरकारी विद्यालय ने जो बीज बोये हैं मेरी बेटी जल्दी ही डॉक्टर बनकर सबकी सेवा करेगी”

“लोग बहुत डराते थे कि सरकारी स्कूल में पढाई कहाँ हो पाती है. पर मेरे बच्चे ने 10 वीं में अच्छे नंबर लाकर स्कूल, घर, बस्ती सबका नाम रोशन किया है. शुक्रिया”

विद्यार्थी

साप्ताहिक प्रतियोगिता

अध्यापक

स्थापना वर्ष

संपर्क

पता: इन्द्रपाल सिंह मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
टाण्डा वंशीधर, शाहबाद
रामपुर, उत्तर प्रदेश – 244922

फ़ोन: +91 98793 57385

ईमेल: mail@ipsmhss.in